भरतपुर : पुलिस की बड़ी कारवाई, छापामार पकड़ी अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री, हरियाणा व राजस्थान में होती थी सप्लाई

By: Ankur Sat, 03 Oct 2020 10:56:27

भरतपुर : पुलिस की बड़ी कारवाई, छापामार पकड़ी अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री, हरियाणा व राजस्थान में होती थी सप्लाई

अवैध हथियारों की बात सामने आती ही रहती हैं। इसको लेकर रोकथाम अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मेवात क्षेत्र में विशेष टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा कामां थाना क्षेत्र के गांव दौलावास व मूंगस्का के मध्य पहाड़ों की तलहटी में छापामार कार्रवाई कर एक अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री पकड़ी है।

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में निर्मित अर्धनिर्मित हथियार, खाली व भरे कारतूस सहित हथियार बनाने के औजार, उपकरण बरामद कर मौके से तीन आरोपी मूसेपुर थाना कामां निवासी मम्मन पुत्र फत्ती लुहार, चरण सिंह पुत्र मिल्खी राम और कैथावाडा निवासी मुऩ्शी पुत्र बखतू मेव को गिरफ्तार कर किया है।

डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि काफी दिनों से गांव मुंगस्का व दौलावास के मध्य पहाड़ की तलहटी में अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिल रही थी कि इस फैक्ट्री से बने हथियार हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न गांव में सप्लाई किए जा रहे थे।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा गांव दौलाबास के समीप पहाड़ों की तलहटी में छापामार कार्रवाई कर एक अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। मौके से हथियार बनाने वाले आरोपी मम्मन पुत्र फत्ती लुहार निवासी मूसेपुर थाना कामां, चरण सिंह पुत्र मिल्खी राम निवासी मूसेपुर थाना कामां, मुऩ्शी पुत्र बखतू मेव निवासी कैथवाडा थाना को गिरफ्तार कर किया गया।

कार्रवाई के दौरान मौके से 315 बोर के 12कट्टे, एक 12 बोर की बन्दूक, एक 315 बोर की बंदूक, एक 315 बोर का पौना, 315 के चार जिंदा कारतूस व एक खाली कारतूस सहित 11 कारतूस के खाली खोखे बरामद किए गए है

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : जोधपुर में हुई मास्क ना पहनने पर जेल भेजने की तैयारी, 14 अक्टूबर तक की जाएगी समझाइश

# राजस्थान : ट्रेलर में बैटरी बदलते समय हुआ विस्फोट, करीब 1 घंटे तक जलती रही आग, चार लाेग झुलसे

# राजस्थान : एफडी खाते से ही उड़ा लिए 4.50 लाख रूपये, फर्जी लिंक की मदद से की ऑनलाइन ठगी

# रेप के मामले में राजस्थान सबसे ऊपर, 18 से 30 साल की महिलाएं ज्यादा शिकार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com